गाजीपुर के साहित्यकार उबैदुर्रह्मान सिद्दीकी को मिला ‘मीर तकी मीर अवॉर्ड’, जानिए
उत्तर प्रदेश सरकार की साहित्यिक संस्था उर्दू एकेडमी लखनऊ ने 2021 के ‘मीर तकी मीर अवॉर्ड’ से गाजीपुर के साहित्यकार और इतिहासकार उबैदुर्रह्मान सिद्दीकी को…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश सरकार की साहित्यिक संस्था उर्दू एकेडमी लखनऊ ने 2021 के ‘मीर तकी मीर अवॉर्ड’ से गाजीपुर के साहित्यकार और इतिहासकार उबैदुर्रह्मान सिद्दीकी को सम्मानित किया है. आपको बता दें कि उबैदुर्रह्मान सिद्दीकी को उनके शेरी संग्रह ‘शहर का सुकरात’ के लिए यह सम्मान मिला है. तीन वर्ष से कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा यह सम्मान समारोह आयोजित नहीं हो रहा है और प्रशस्ति पत्र एवं धनराशि सीधे विजेता को भेजी जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, उबैदुर्रह्मान सिद्दीकी को सम्मान प्रशस्ति पत्र के साथ दस हजार की राशि से सुशोभित किया गया है. पिछले साल उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने उन्हें उनकी शोध कृति गाजीपुर में गौतम बुद्ध, सम्राट अशोक तथा बौद्ध स्थल पर विद्यानिवास मिश्र सर्जना पुरुस्कार दिया था. वैसे उबैदुर्रह्मान को देश-विदेश के अनेक कई अवॉर्ड्स उनकी कृतियों के लिए मिल चुके हैं. अब तक उनकी गाजीपुर जनपद पर सात किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं.
उबैदुर्रह्मान सिद्दीकी के इस सम्मान पर जिले के अनेक साहित्यिक संस्थानों तथा बुद्धिजीवियों ने उन्हें मुबारकबाद पेश की है.
गाजीपुर: बिचौलिए व्यापारी ने किसानों को लगाई करोड़ों रुपये की चपत, DM से कार्रवाई की मांग
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT