चाप खाने से हो गई पिता और मासूम बिटिया की मौत? गाजियाबाद के दर्दनाक मामले की पूरी कहानी

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक युवक और उसकी मासूम बिटिया की दुखद मौत का मामला सामने आया है. दोनों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. अचानक तबीयत खराब होने के बाद घरवाले आनन-फानन में उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे. हालांकि दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी. परिवार की तरफ से ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन दोनों की मौत के पीछे एक दिन बासी चाप की भी भूमिका हो सकती है. दोनों ने रात में बासी चापी खाया था.

हालांकि आधिकारिक रूप से घटना की वजह अभी साफ नहीं है. पुलिस ने घर पर बचे चाप के सैंपल को जांच के लिए भेजे दिया है. दोनों का पोस्टमॉर्टम भी पुलिस ने कराया है, लेकिन शुरुआती जांच रिपोर्ट में घटना की वजह साफ नहीं हो पाई है. इसके बाद दोनो का विसरा प्रिजर्व किया गया है और इसकी रिपोर्ट से घटना की वजह साफ हो सकती है.

जानिए इस पूरे दर्दनाक मामले को

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के प्रह्लादगढ़ी इलाके के रहने वाले मदन शर्मा इलाके में आटा चक्की चलाते हैं. उनका बड़ा बेटा रोहित भी आटा चक्की की दुकान चलाने में उनका सहयोग किया करता था. सोमवार सुबह करीब 4 बजे अचानक 30 वर्षीय युवक रोहित और उनकी 5 साल की बेटी धानी की तबीयत खराब होने लगी. इसके बाद परिजनों द्वारा दोनो को वसुंधरा के एक निजी अस्पताल लेकर जाया गया.

यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को दी गई. इसके बाद इंदिरापुरम थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रोहित बीते रविवार को चाप लेकर आया था. रविवार रात के बचे हुए चाप को पिता रोहित और उसकी 5 साल की बेटी धानी खाकर सोए थे. इसके बाद सुबह के समय उनकी तबीयत खराब हो गई.

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार, दोनों का पोस्टमॉर्टम पैनल द्वारा कराया गया था. विसरा प्रिजर्व किया गया है. अब विसरा जांच के बाद दोनों की मौत की वजह साफ हो पाएगी. एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया है कि परिवार की ओर से किसी भी आपराधिक कृत्य को लेकर कोई शक नहीं जताया गया है, न ही कोई शिकायत दी गई है. फिलहाल पुलिस सभी एंगल पर घटना की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT