नोएडा में फर्नीचर बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की 7 गाड़ियों ने पाया काबू

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के नोएडा में फेस-2 थाना क्षेत्र के ए-66, सेक्टर 83 में शनिवार रात करीबी 9:30 बजे SPV Designs and Contracts नामक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. आग की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की 7 गाड़ियां पहुंची.

मामले में नोएडा पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 7 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. पुलिस ने बताया कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट सामने आई है.

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस कंपनी में फर्नीचर बनाने का काम होता है. नोएडा पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में रखे केमिकल और पेंट के कारण आग फैली थी. वहीं, पुलिस अब इस मामले में आगे की जरूरी कार्रवाई कर रही है.

नोएडा-गाजियाबाद में फेसबुक से चलाते थे क्राइम का नेटवर्क, यूं लोगों को बनाते थे निशाना

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT