इटावा: ताइवानी ‘रेड लेडी’ पपीते की खेती कर आत्मनिर्भर बनीं राधा, होगी लाखों में कमाई!

अमित तिवारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News : इटावा में अब आत्मनिर्भरता और कम लागत में अधिक मुनाफे की ओर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जुड़कर लाभ ले रहीं हैं. थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुशगंवा की निवासी राधा रानी ने 2 बीघा खेत में पपीते की खेती शुरू की है. यह पपीता ताइवानी “रेड लेडी” प्रजाति का पपीता है. शुगर फ्री होने के कारण यह पपीता बहुत ही अच्छे मूल्य में बिकता है. क्षेत्र में यह पहली बार इस तरह की खेती की पैदावार की जा रही है.

राधा रानी ने यूपी (UP) तक को बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय आजीविका मिशन संस्थान के सहयोग से महाराष्ट्र से लगभग 50 हजार रुपए कीमत के 1100 पौधे मंगाए थे. जिनमें मौसम की मार से लगभग 400 पौधे नष्ट हो गए. 700 पौधे पूरी तरह से लहलहा रहे हैं. इस पपीते के पौधे में फल आना शुरू हो गए हैं. 3 वर्ष तक लगातार फल आएंगे और यह 3 फुट की ऊंचाई से ही फल देना प्रारंभ कर देता है.

राधा रानी ने बताया कि लगभग ढाई गुना पैदावार होगी और एक पौधा एक कुंतल से अधिक पपीते की पैदावार करेगा. उत्साहित राधा रानी को उम्मीद है कि उन्हें 3 वर्ष तक अच्छी आमदनी होगी और उनका परिवार संपन्नता की ओर बढ़ेगा.

Latest UP News: आपको बता दें कि जिलाधिकारी अवनीश राय समूह सखी राधा रानी के उत्साहवर्धन के लिए उनका पपीते का बाग देखने के लिए पहुंचे. उन्होंने जानकारी के साथ-साथ राधा रानी का उत्साहवर्धन किया और साथ ही पूरे जनपद में इस को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रेरित किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जिलाधिकारी ने कहा,

“रोजगार के क्षेत्र में कार्य करना चाहिए. स्वयं सहायता समूह के द्वारा कल्टीवेशन किया जा रहा है. 600 पौधे अभी जीवित हैं. अच्छा प्रयास है. हर पौधे पर फल आने की संभावना ज्यादा है. प्रोत्साहन के लिए यहां पर आए हैं. नवंबर में बड़ी संख्या में फल आ चुके होंगे, यह पायलट प्रोजेक्ट है. इसको अन्य स्थानों पर भी बढ़ाया जाएगा.”

अवनीश राय

ADVERTISEMENT

राधी रानी ने बताया है कि इसके पौधे महाराष्ट्र के पुणे से प्राप्त किए गए हैं और वह इसका प्रचार प्रसार करेंगी.

इटावा: मुस्लिम युवकों ने कांवड़ भरकर शिवलिंग पर चढ़ाया जल, लिया अखंड भारत का संकल्प

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT