इटावा में अंडर पास बना स्विमिंग पूल! बीच में फंस गई यात्रियों से भरी बस, ऐसे किया गया रेस्क्यू
Etawah News: इटावा में हो रही 2 दिन से बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है. वहीं, मैनपुरी फाटक के अंडर पास में जलभराव होने…
ADVERTISEMENT

Etawah News: इटावा में हो रही 2 दिन से बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है. वहीं, मैनपुरी फाटक के अंडर पास में जलभराव होने से तालाब की स्थिति बन गई है. हालांकि नगर पालिका ने बेरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर रखा है, लेकिन फिर भी अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन अंदर घुस जाते हैं और फस जाते हैं. ऐसा ही एक मामला तब हुआ, जब दिल्ली से एक प्राइवेट बस भिंड की ओर जा रही थी. इस दौरान मैनपुरी अंडरपास में बस फंस गई. बस के अंदर 25 यात्री बैठे हुए थे. हालांकि बाद में नगर पालिका की टीम ने बस को रेस्क्यू कर लिया.









