संभल में अपने घर में बैठे थे BJP नेता गुलफाम यादव तभी 3 बदमाशों ने लगा दिया उन्हें जहरीला इंजेक्शन, नहीं बची जान

अभिनव माथुर

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के जूनावई थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता को बाइक से आए तीन अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर जहरीला इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.  

ADVERTISEMENT

 भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव (फाइल-फोटो)
भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव (फाइल-फोटो)
social share
google news

BJP leader murder In Sambhal:उत्तर प्रदेश के संभल जिले के जूनावई थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता को बाइक से आए तीन अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर जहरीला इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.  गुन्नौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक तिवारी ने बताया कि गुलफाम सिंह यादव (60) जुनाबई थाना क्षेत्र के दफ्तरा गांव में अपने घर में बैठे हुए थे, तभी तीन अज्ञात लोग बाइक से आए और उन्हें इंजेक्शन लगाकर भाग गए.

गुलफाम यादव ने रास्ते में तोड़ा था दम

पुलिस क्षेत्राधिकारी तिवारी के अनुसार, हालत बिगड़ने पर यादव को इलाज के लिए अलीगढ़ ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अलीगढ़ में ही मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. मालीम हो कि यादव ने भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव लड़ा था. 

एसपी ने क्या बताया?

संभल के एसपी केके बिश्नोई ने कहा, "सोमवार 1:30 बजे पुलिस को दबथरा गांव के प्रधान को इंजेक्शन मारे जाने की सूचना मिली थी. पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और हालत गंभीर होने पर हार्ट सेंटर अलीगढ़ रेफर किया गया था. अलीगढ़ जाते समय रास्ते में मौत होने के बाद पैनल के द्वारा अलीगढ़ में पोस्टमॉर्टम कराया गया. डॉक्टर से मौत का कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है और कुछ अहम सुराग पुलिस को मिले हैं. इंजेक्शन मारने वाले लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा."

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp