बरेली: मूकबधिर पत्नी को पति पर आया इतना गुस्सा, दांतों से काट दी उसकी जीभ

उत्तर प्रदेश के बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के बल्ली गांव में बुधवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने कथित…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के बल्ली गांव में बुधवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने कथित तौर अपने ही पति की जीभ दांतों से काट दी. इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने युवक को उपचार के लिए बरेली एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार, शीशगढ़ के बल्ली गांव के रहने वाले श्रीपाल मौर्य की करीब 1 साल पहले बिहार राज्य की युवती से शादी हुई थी. खबर है कि श्रीपाल अपनी पत्नी के साथ सुख-शांति से जीवन व्यतीत कर रहा था, लेकिन पत्नी के मूकबधिर होने के कारण वह उसे कथित तौर पर ताने मारता था.

रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार शाम श्रीपाल मजदूरी करके घर वापस लौटा और थका होने के कारण जल्दी सो गया. आरोप है इस दौरान श्रीपाल की पत्नी ने दांतो से उसकी जीभ काट दी. जीभ कटने के बाद श्रीपाल खून से लथपथ हो गया, चिल्लाने पर घरवाले और मोहल्ले वाले मौके पर जमा हो गए. इसके बाद आनन-फानन में युवक को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

मामले की पुलिस से अभी कोई शिकायत नहीं की गई है, लेकिन यह अनोखा मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें...

जनता का मूड जानने बरेली पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंदी, जमीन पर बैठ दलित के घर किया भोजन

    follow whatsapp