बाराबंकी: SP विधायक धर्मराज यादव के भाई का मकान गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क, ये है आरोप

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बाराबंकी जिला प्रशासन ने सदर सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक धर्मराज यादव के भाई का मकान गैंगस्टर अधिनियम के तहत बुधवार को कुर्क कर लिया.

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि जिला प्रशासन ने अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर उसे बेचने जैसे आपराधिक कृत्य कर चल-अचल सम्पत्ति अर्जित करने वाले गिरोह के सदस्य अर्जुन यादव (विधायक का भतीजा है और मकान उसके पिता के नाम है) के मकान की कुर्की की गई है, जिसकी कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अर्जुन यादव बाराबंकी सदर सीट से सपा विधायक धर्मराज यादव के भाई धर्मेंद्र का बेटा है. कुर्क किया गया मकान अर्जुन के पिता के धर्मेंद्र यादव के नाम है, लेकिन अर्जुन भी उसमें रहता है और मकान के निर्माण में उसका धन भी लगा है.

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने आगे बताया कि अर्जुन और खनन माफिया विनोद यादव समेत आठ लोगों के खिलाफ वर्ष 2020 में गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

बाराबंकी: CM पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, BJP ने की थी शिकायत

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT