मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद अब आजमगढ़ का अरविंद यादव गायब! घरवालों ने पुलिस को लेकर ये कहा
मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद आजमगढ़ के अरविंद यादव के गायब होने की खबर आई है. घरवालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जानिए पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Mangesh Yadav Encounter News Updates: बीते दिनों सुल्तानपुर के ज्वैलरी शॉप में हुई डकैती के बाद इसके आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर का मामला गरमाया हुआ है. इस बीच इसी केस से जुड़ा एक सनसनीखेज दावा आजमगढ़ से सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में फरार 9 और आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. इसमें से एक आरोपी आजमगढ़ का अरविंद यादव भी है. अरविंद यादव के घरवालों ने पुलिस पर ऐसा आरोप लगाया है, जिसे लेकर बवाल होना तय माना जा रहा है. पुलिस का दावा है कि अरविंद फरार है, जबकि घरवाले कुछ और कहानी बता रहे हैं.









