आगरा: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर पुलिस के कर्मी की मौत

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आगरा में आगरा-बाह मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ट्रैफिक पुलिस के एक कर्मी की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बाह प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि सूचना मिली कि वर्दी पहने एक व्यक्ति आगरा-बाह रोड पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस से घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सिंह ने बताया कि मृतक की जेब से मिले बटुए में रखे दस्तावेजों की मदद से उसकी पहचान इटावा निवासी सुभाष भदौरिया के रूप में हुई है जो वर्तमान में ट्रैफिक पुलिस लाइन में आरक्षी चालक के पद पर कानपुर कमिश्ररेट में तैनात थे.

संबंधित ट्रैफिक कार्यालय ने बताया कि सुभाष भदौरिया 29 दिसंबर से दो दिन के अवकाश पर थे और शनिवार को इटावा से आगरा आ रहा थे, उसी दौरान दुर्घटना हुई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आगरा: बदमाश एटीएम को गाड़ी में रखकर हुए फरार, रूम में नहीं था CCTV कैमरा, पुलिस कर ही तलाश

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT