मुरादाबाद में 110 रुपये का बीफ बर्गर बेच रहा था अफगान कैफे, वायरल हुआ तो बुरी तरह फंसा
UP News: मुरादाबाद के अफगान कैफे में बीफ बर्गर बेचा जा रहा था. बर्गर के रेट 110 रुपये रखे गए थे. बीफ बर्गर को लेकर मुरादाबाद में हंगामा हुआ है. जानिए ये पूरा मामला
ADVERTISEMENT

Moradabad
UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अफगान कैफे नाम के रेस्टॉरंट के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाया है. दरअसल इस अफगान कैफे में बर्गर के साथ कुछ ऐसा मिल रहा था, जिसे जान लोगों में गुस्स फैल गया. बता दें कि अफगान कैफे में बीफ बर्गर बेचा जा रहा था. कैफे के मेनू में बीफ बर्गर लिखा हुआ था.









