सॉफ्टवेयर इंजीनियर आचरण से होनी थी Engineer आकृति जैन की शादी, तभी आया कॉल और हुआ बड़ा विवाद
इंजीनियर आकृति जैन सज-धज के तैयार हो गईं थीं. शादी की घड़ी आने ही वाली थीं. दुल्हन के सभी परिजन दूल्हे का इंतजार कर रहे थे. मगर आखिर में ना बारात आई और ना ही दूल्हा आया.
ADVERTISEMENT

Jhansi News: इंजीनियर आकृति जैन सज-धज के तैयार हो गईं थीं. शादी की घड़ी आने ही वाली थीं. दुल्हन के सभी परिजन दूल्हे का इंतजार कर रहे थे. मगर आखिर में ना बारात आई और ना ही दूल्हा आया. दरअसल जब दुल्हन आकृति अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थीं, तभी एक फोन आया. ये फोन दूल्हा पक्ष की तरफ से आया. दुल्हन पक्ष को लगा कि बारात आने की सूचना देने के लिए कॉल किया गया है. मगर दूसरी तरफ से जो बात की गई, उसे जानने के बाद दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया.









