लेटेस्ट न्यूज़

बहराइच में तेंदुआ पकड़ने के लिए लगाया गया पिंजरा पर उसमें कैसे फंस गया प्रदीप? रात भर में ऐसा हुआ हाल

राम बरन चौधरी

बहराइच जिले में तेंदुआ पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरे में प्रदीप नाम का एक व्यक्ति खुद ही फंस गया. संभावना जताई जा रही है कि वह पिंजरे में बंद बकरी चुराने के इरादे से वहां पहुंचा था. लेकिन जैसे ही वह अंदर घुसा पिंजरे का दरवाजा अपने आप लॉक हो गया.

ADVERTISEMENT

Pradeep get trapped in cage
Pradeep get trapped in cage
social share

बहराइच जिले में तेंदुआ पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरे में प्रदीप नाम का एक व्यक्ति खुद ही फंस गया. संभावना जताई जा रही है कि वह पिंजरे में बंद बकरी चुराने के इरादे से वहां पहुंचा था. लेकिन जैसे ही वह अंदर घुसा पिंजरे का दरवाजा अपने आप लॉक हो गया. ऐसे में वह पूरी रात अकेले उस पिंजरे में पड़ा रहा. सुबह के वक्त जब ग्रामीणों ने उसे देखा तो उसे पिंजरे से बाहर निकाला गया. घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में हैरानी और चर्चा का माहौल है. वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...