लेटेस्ट न्यूज़

19 साल की प्रियांशी रावत ने आलोक को कह दिया शादी के लिए NO, उसने घर में जाकर रेत दिया उसका गला और…

अंकित मिश्रा

UP News: लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 19 साल की लड़की की हत्या कर दी गई है.

ADVERTISEMENT

Lucknow, Lucknow News, Lucknow Crime, Lucknow Police, Lucknow Murder, Lucknow Viral News, UP News, लखनऊ, लखनऊ न्यूज, लखनऊ क्राइम, लखनऊ पुलिस, लखनऊ मर्डर, लखनऊ वायरल न्यूज, यूपी न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज के धर्मावतखेड़ा गांव में प्रियांशी रावत अपनी मां और बहन के साथ रहती थी. 19 साल की प्रियांशी बीएससी की छात्रा थी और उसके पिता की मौत हो चुकी थी. इसी बीच युवती के परिजनों ने बेटी का रिश्ता आलोक के साथ तय कर दिया. प्रियांशी और आलोक की शादी भी होने वाली थी. मगर युवती के परिजनों ने ये रिश्ता तोड़ दिया. उनकी तरफ से कहा गया कि आलोक शराब पीता है. अब ये रिश्ता तोड़ना ही प्रियांशी की जिंदगी के लिए भारी पड़ गया.

रेत दिया गया प्रियांशी का गला

आरोप है कि आलोक प्रियांशी से मिलने उसके घर आया. उसने प्रियांशी से मिलने का बहाना बनाया. जैसे ही आलोक ने युवती को देखा, उसने चाकू निकाला और प्रियांशी का गला रेत दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. युवती अपने घर के गेट पर ही 10 मिनट तक तड़पती रही और आखिरकार घर के गेट पर ही उसकी मौत हो गई.

बता दें कि जिस समय ये वारदात हुई, युवती की मां पीजीआई में थी और अपनी ड्यूटी कर रही थीं. आरोप है कि गुस्से में आकर आलोक ने रविवार दोपहर प्रियांशी की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें...

प्रियांशी की बहन ने सब बताया

प्रियांशी की बहन ने बताया, आलोक गुस्से में आया था. बाइक 100 मीटर दूर खड़ी थी. उसने आते ही पूछा कि दीदी कहां हैं. फिर उसने कहा कि उसे प्रियांशी से बात करनी है औऱ ये कहते हुए वह ऊपर चला गया. उसने वहां दीदी प्रियांशी को बुलाया और उनसे शादी की बात करने लगा. मगर दीदी ने शादी के लिए साफ मना कर दिया.

मृतक की छोटी बहन के मुताबिक, जैसे ही आलोक ने दीदी के मुंह से शादी के लिए मना सुना, उसने अचानक जेब में रखा चाकू निकाला और दीदी के गले पर हमला कर दिया. दीदी चीख पड़ी. इसके बाद आलोक नीचे आ गया और वहां से भाग गया.

पुलिस ने बनाई 3 टीमें

बता दें कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की कोशिश की. मगर परिवार और आस-पास के लोग जमा हो गए और उन्होंने पुलिस को रोक लिया. लोगों की मांग थी कि पहले आरोपी को गिरफ्तार किया जाए, इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाए.

बता दें कि मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और परिवार से बात की. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और मामले के खुलासे के लिए 3 टीमों का गठन किया है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया, पीड़ित परिवार ने तहरीर दी है. केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा.

    follow whatsapp