दीपांशु नहीं रहा…ये अफवाह सुनते ही जोया ने भी छोड़ दी दुनिया, मेरठ की इस स्टोरी में आगे जो हुआ, हैरान कर देगा
UP News: मेरठ के दीपांशु और नाबालिग जोया के बीच अफेयर हो गया. अब इस लव स्टोरी में जो हुआ है, उसने सभी को हिला कर रख दिया है.
ADVERTISEMENT

UP News: मेरठ के खरखौदा गांव के रहने वाले दीपांशु और उसी गांव की रहने वाली जोया (बदला हुआ नाम) के परिवारों में एक-दूसरे के यहां आना-जाना था. ऐसे में जोया और दीपांशु भी एक-दूसरे के घर जाने लगे और दोनों अच्छे दोस्त बन गए. जोया सिर्फ 15 साल की थी और नाबालिग थी. मगर वह दीपांशु को अपना दिल दे बैठी थी. 2 साल पहले दीपांशु और जोया के बीच अफेयर भी शुरू हो गया. मगर जैसे ही दोनों के परिजनों को इनके रिश्ते के बारे में पता चला, दोनों के परिजन इन दोनों के खिलाफ हो गए. परिजनों ने दोनों पर पाबंदी भी लगा दी. मगर फिर भी दोनों ने मिलना जारी रखा. मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा हुआ था.
अब मेरठ की इस लव स्टोरी का सनसनीखेज अंत हुआ है. शुक्रवार शाम 4:30 बजे दीपांशु ने फंदे पर लटक कर अपनी जान देने की कोशिश की. ये खबर जोया को भी मिली. मगर उसे पता चला कि उसके प्रेमी दीपांशु की मौत हो गई है. जोया इसे बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने महिला ग्राम प्रधान के ऑफिस में ही फंदा लगा लिया और अपनी जान दे दी. सच्चाई ये थी कि दीपांशु जिंदा था और उसका इलाज चल रहा था. मगर जोया को लगा कि वह मर गया. अब किशोरी की मौत पर भी भारी बवाल हो रहा है. दोनों तरफ से एक-दूसरे के ऊपर सनसनीखेज आरोप लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
दोनों का घर 500 मीटर की दूरी पर
जोया और दीपांशु के घर आपस में 500 मीटर दूर ही थे. ऐसे में अफेयर के दौरान दोनों 2 सालों तक मिलते रहे. जोया दीपांशु के साथ शादी करना चाहती थी. मगर परिजनों ने अब दोनों को रोकना शुरू कर दिया था. दरअसल एक तो मामला 2 अलग-अलग धर्मों से जुड़ा हुआ था तो दूसरी तरफ जोया नाबालिग भी थी.
शुक्रवार को किशोरी की बुआ एक समाज सेवी महिला को साथ लेकर महिला ग्राम प्रधान संयोगिता के घर पर पहुंच गई. जोया की महिला ग्राम प्रधान से काउंसलिंग करवानी थी. संयोगिता ने उसे समझाया कि अभी वह नाबालिग है. जब वह बालिग हो जाएगी तो वह शादी के बारे में सोचे. इस दौरान संयोगिता चाय बनाने चली गई.
तभी जोया के पास आई दीपांशु को लेकर खबर
इस बीच शाम को खबर आई के दीपांशु ने जंगल में फांसी लगा ली है. अफवाह फैली की उसकी मौत हो गई. इसी को लेकर जोया परेशान हो गई और दीपांशु के पास जाने और उसे देखने की जिद करने लगी. बताया जा रहा है कि वह उसके पास जाने के लिए चली भी गई. मगर फिर वह वापस आ गई. इस दौरान उसने ग्राम प्रधान के ऑफिस में फंदा लगा लिया और उसने अपनी जान दे दी. बता दें कि अब किशोरी के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. दूसरी तरफ दीपांशु के परिजनों का कहना है कि लड़की के परिजन उनके परिवार को फंसा रहे हैं. वह दीपांशु को फंसाना चाहते हैं. दीपांशु के परिजनों का ये भी आरोप है कि किशोरी के परिजनों ने ही अपनी बेटी को मारा है.
पुलिस कर रही जांच
बता दें कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किशोरी का शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला 2 समुदाय से जुड़ा हुआ है, ऐसे में पुलिस पूरी गंभीरता बरत रही है.











