दीपांशु नहीं रहा…ये अफवाह सुनते ही जोया ने भी छोड़ दी दुनिया, मेरठ की इस स्टोरी में आगे जो हुआ, हैरान कर देगा
UP News: मेरठ के दीपांशु और नाबालिग जोया के बीच अफेयर हो गया. अब इस लव स्टोरी में जो हुआ है, उसने सभी को हिला कर रख दिया है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: मेरठ के खरखौदा गांव के रहने वाले दीपांशु और उसी गांव की रहने वाली जोया (बदला हुआ नाम) के परिवारों में एक-दूसरे के यहां आना-जाना था. ऐसे में जोया और दीपांशु भी एक-दूसरे के घर जाने लगे और दोनों अच्छे दोस्त बन गए. जोया सिर्फ 15 साल की थी और नाबालिग थी. मगर वह दीपांशु को अपना दिल दे बैठी थी. 2 साल पहले दीपांशु और जोया के बीच अफेयर भी शुरू हो गया. मगर जैसे ही दोनों के परिजनों को इनके रिश्ते के बारे में पता चला, दोनों के परिजन इन दोनों के खिलाफ हो गए. परिजनों ने दोनों पर पाबंदी भी लगा दी. मगर फिर भी दोनों ने मिलना जारी रखा. मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा हुआ था.









