लेटेस्ट न्यूज़

तहसील के चक्कर लगाते-लगाते हुई किसान की मौत, परिजनों ने तहसील के अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप

देवेंद्र शर्मा

हापुड़ के धौलाना तहसील में भूमि नामांतरण के लिए दो साल से चक्कर लगा रहे किसान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. परिजनों ने SDM कार्यालय के बाहर शव रखकर हंगामा किया. रिश्वतखोरी और लापरवाही के आरोपों की जांच के आदेश दिए गए हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

हापुड़ जिले की धौलाना तहसील में एक किसान की मौत के बाद हड़कंप मच गया. विरासत में मिली जमीन का नामांतरण कराने के लिए करीब ढाई साल से तहसील के चक्कर लगा रहे किसान की शनिवार सुबह हृदय गति रुकने से मौत हो गई. परिजनों और ग्रामीणों ने SDM कार्यालय के बाहर मृतक का शव रखकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें...