झांसी में दुल्हन की विदाई के लिए बुलाए गए 12 बुलडोजर, ये सब देख दूल्हे ने कही ये बात

Jhansi News: अभी तक आपने हैलीकॉप्टर, लग्जरी कारों या फिर बैलगाड़ियों से दुल्हन की विदाई होते हुए खूब देखा होगा, लेकिन यूपी के झांसी में दुल्हन की ऐसी विदाई हुई जिसमें एक या फिर दो नहीं बल्कि एक दर्जन बुलडोजर शामिल हुए.

ADVERTISEMENT

Jhansi News
Jhansi News
social share
google news

Jhansi News: अभी तक आपने हैलीकॉप्टर, लग्जरी कारों या फिर बैलगाड़ियों से दुल्हन की विदाई होते हुए खूब देखा होगा, लेकिन यूपी के झांसी में दुल्हन की ऐसी विदाई हुई जिसमें एक या फिर दो नहीं बल्कि एक दर्जन बुलडोजर शामिल हुए. इस अनोखी विदाई को जिसने भी देखा वह ठहर कर वीडियो बनाने लगा. विदाई समारोह में शामिल हुए बुलडोजरों को वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

जनपद झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के आजाद नगर में रहने वाले मुन्नीलाल यादव के तीन बेटे हैं. सबसे छोटा बेटा राहुल यादव है.  राहुल की झांसी की करिश्मा से 20 फरवरी को शादी हुई. शादी के बाद उसकी विदाई को खास बनाने के लिए अचानक समारोह स्थल पर दर्जनभर बुलडोजर पहुंच गए, जिन्हें देखकर पहले तो सभी चौंके. बाद में जब पता चला कि ये बुलडोजर किसी कार्यवाई के लिए नहीं बल्कि दुल्हनिया को विदा कराने के लिए आए हैं. 

 

 

बस फिर क्या था इस खास विदाई को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. विदाई का काफिला जैसे ही सड़क पर निकला तो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया. लोगों ने इस शादी को बुलडोजर वाली शादी का ही नाम दे दिया. दुल्हे के चाचा रामकुमार ने बताया कि 'यूपी में बाबाजी का बुलडोजर काफी लोकप्रिय है और उनके पास भी कई बुलडोजर हैं, इसलिए उन्होंने शादी को यादगार बनाने के लिए बुलडोजर से विदाई कराई.'

दुल्हा राहुल ने कहा, "सभी को अच्छा लग रहा था, लोगों ने बोला इसलिए बुलडोजर को विदाई में शामिल किया गया. मॉम डैड से सभी लोगों ने कहा कि इसलिए किया है." वहीं दुल्हन करिश्मा का कहना है कि उसे बहुत अच्छा लगा कि उसकी विदाई में बुलडोजर शामिल हुए.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp