यूपी को मिली नई अमृत भारत ट्रेन अंदर से कैसी दिखती है? DDU स्टेशन पर मिली इसकी झलक

उदय गुप्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के मोतिहारी से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक राजेंद्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पहुंची.

ADVERTISEMENT

social share
google news
UP News

1/9

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के मोतिहारी से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक राजेंद्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पहुंची.
 

UP News

2/9

इस अवसर पर ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया जहां इसकी अंदरूनी बनावट और सुविधाओं की पहली झलक देखने को मिली. ये ट्रेनें यूपी के महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे वाराणसी और अयोध्या को देश व प्रदेश की राजधानी से जोड़ेंगी जिससे मध्यम और गरीब वर्ग के यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा.
 

UP News

3/9

डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन का स्वागत करने के लिए राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह, मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल, रेलवे के अधिकारी और आम जनता मौजूद थी. स्काउट गाइड के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और सांसद व विधायक सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने फूल बरसाकर ट्रेन का स्वागत किया और उसे आगे के लिए रवाना किया.
 

UP News

4/9

भारत एक्सप्रेस का इंटीरियर बेहद आधुनिक और आरामदायक है. इसमें अच्छी रोशनी और खुली जगह का एहसास होता है जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में भी थकान महसूस नहीं होगी.
 

UP News

5/9

ट्रेन में कुशन वाली सीटें लगाई गई हैं जो सामान्य स्लीपर कोच से कहीं अधिक आरामदायक हैं. इन सीटों को विशेष रूप से यात्रियों के आराम को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.
 

Up News

6/9

यात्रियों की सुविधा के लिए चार्जिंग पॉइंट, ओवरहेड लगेज रैक और बड़ी खिड़कियां जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. ये सुविधाएं यात्रा को और भी सुगम बनाएंगी.
 

Up News

7/9

ट्रेन में बायो-टॉयलेट और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जो स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. इन ट्रेनों के संचालन से वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ और अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा मिलेगी क्योंकि ये ट्रेनें इन धार्मिक स्थलों को सीधे राजधानी से जोड़ेंगी.
 

Up News

8/9

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह और विधायक रमेश जायसवाल ने बताया कि ये ट्रेनें खासकर मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित होंगी. क्योंकि ये कम किराए में बेहतर सुविधाओं वाली यात्रा प्रदान करेंगी.
 

Up News

9/9

मालदा टाउन से गोमती नगर और राजेंद्र नगर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ये दो अमृत भारत ट्रेनें पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सहित गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी, जिससे इन क्षेत्रों के लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp