UP Weather Update: 19 जुलाई को यूपी के 10+ जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, इन जनपद के लोग रहें सतर्क
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित है. सड़कों पर जलभराव, ट्रैफिक जाम और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. मौसम विभाग ने भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT

1/8
यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है. इससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर खासा असर पड़ा है.

2/8
राप्ती, सरयू, शारदा और क्वानो जैसी प्रमुख नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

3/8
राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जबकि प्रयागराज, बलिया, झांसी, कानपुर, बरेली और आगरा जैसे जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

4/8
भारी बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. फतेहगढ़ में सबसे ज्यादा 36.4°C और इटावा में सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4°C रिकॉर्ड किया गया है.

5/8
भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, महोबा जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही कई अन्य जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने का भी खतरा बताया गया है.

6/8
राज्य के 47 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का खतरा जताया गया है. मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, इटावा, जालौन, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों में 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

7/8
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी यूपी में बने लो प्रेशर ज़ोन के कारण भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है, खासकर बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के जिलों में.

8/8
IMD ने पश्चिमी यूपी के दक्षिणी हिस्से और पूर्वी यूपी के कुछ क्षेत्रों में भी बहुत भारी बारिश के लिए विशेष चेतावनी दी है. महोबा, झांसी, कानपुर देहात, आगरा, फिरोजाबाद, हमीरपुर और उनके आसपास के जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.