आगरा में बुजुर्ग का हाथ पैर बांधकर ताजमहल देखने गए थे परिजन, फिर बिगड़ी हालत

अरविंद शर्मा

आगरा के ताजमहल पार्किंग क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति को कार में हाथ-पैर बंधे हुए बेसुध हालत में पाया गया. कार का शीशा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/6

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. आपको बता दें कि ताजमहल की पश्चिमी गेट पार्किंग में एक बुजुर्ग व्यक्ति कार के अंदर पाए गए. उनकी हालत बेसुध थी और दोनों हाथ-पैर बंधे हुए थे.  
 

2

2/6

पार्किंग गार्ड ने जब कार में देखा तो बुजुर्ग की हालत गंभीर थी. तेज धूप और उमस के कारण कार के अंदर का तापमान बहुत बढ़ गया था.  
 

3

3/6

इसके बाद शीशा तोड़कर बुजुर्ग को बाहर निकाला गया और पानी पिलाया गया, लेकिन वे बोलने की स्थिति में नहीं थे, इसलिए उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया. 
 

4

4/6

बता दें कि कार पर महाराष्ट्र की नंबर प्लेट और ‘महाराष्ट्र शासन’ का स्टिकर लगा था, साथ ही कार की छत पर यात्रा का सामान भी बंधा हुआ था. 
 

5

5/6

प्रत्यक्षदर्शी और स्थानीय टूरिस्ट गाइड  गाइड मोहम्मद असलम ने बताया कि हमने देखा कि कार में एक बुजुर्ग बंद थे. वह कुछ बोल नहीं पा रहे थे. हाथ-पैर भी कपड़े से बंधे थे. 
 

6

6/6

निरीक्षक पर्यटन कुंवर सिंह ने बताया कि 'प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि महाराष्ट्र से कोई परिवार ताजमहल घूमने आया था और बुजुर्ग की असहाय अवस्था को देखते हुए उन्हें कार में ही बंद कर दिया गया.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp