कानपुर में युवक ने दोस्त की साली का जीवन यूं किया बर्बाद, फिर परेशान होकर युवती ने जो किया उसे जान चौंक जाएंगे

रंजय सिंह

कानपुर में एक महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जिसकी वजह उसके जीजा के दोस्त गौरव द्वारा ब्लैकमेलिंग थी. आरोप है कि गौरव ने उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर उसे परेशान किया था.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. कानपुर के रावतपुर में रहने वाले एक युवक की पत्नी की डिलीवरी होनी थी, जिसके लिए उसने अपनी साली को मदद के लिए घर बुलाया था. 
 

2

2/7

बता दें कि डिलीवरी के बाद जब घर पर पार्टी रखी गई तब युवक का दोस्त गौरव भी उनके घर आया था. पार्टी में गौरव ने युवक को चैलेंज किया कि 'तुम्हारी साली को प्रेमजाल में फंसा लूंगा.' इसपर युवक ने कहा कि 'तुम ऐसा नहीं कर पाओगे.'

3

3/7

चुनौती देने के कुछ दिनों के बाद, गौरव ने युवती को अपनी बातों में फंसा लिया और उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए.
 

4

4/7

आरोप है कि गौरव का चाल चलन ठीक नहीं था. इसलिए जीजा ने साली को उससे मिलने से मना किया था. लेकिन गौरव तब तक युवती के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना चुका था.
 

5

5/7

जीजा की बात मानकर युवती ने गौरव से मिलना बंद कर दिया, जिसके बाद गौरव ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. वह धमकी देने लगा कि अगर वह उससे नहीं मिलेगी तो वीडियो वायरल कर देगा.
 

6

6/7

गौरव की लगातार धमकियों और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मृतका की बहन और जीजा ने आरोप लगाया है कि गौरव की हरकतों और धमकियों के कारण ही युवती ने यह कदम उठाया.
 

7

7/7

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया है और मृतका की बहन की शिकायत पर गौरव के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp