यूपी के इन जिलों में बाढ़ को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट, जानें कल कहां होगी बारिश

यूपी तक

उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने तेज रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग ने 17 से 18 जुलाई के बीच कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और आकस्मिक बाढ़ की चेतावनी जारी की है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/8

उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है और इसके चलते एक गंभीर चेतावनी भी जारी की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 17 जुलाई की सुबह से 18 जुलाई की सुबह तक प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
 

2

2/8

इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, देवरिया और गोरखपुर सहित कई जिलों में आकस्मिक बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. इन क्षेत्रों के जलग्रहण इलाकों में पानी तेजी से भर सकता है.
 

3

3/8

बता दें कि यूपी के 10 से अधिक जिलों में पहली बार आकस्मिक बाढ़ को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. यह स्थिति अचानक पैदा हो सकती है, जिससे स्थानीय जनजीवन पर असर पड़ सकता है. 
 

4

4/8

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर जैसे जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
 

5

5/8

प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने (वज्रपात) की संभावना जताई गई है. लोगों को खुले इलाकों या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह भी दी गई है.
 

6

6/8

प्रतापगढ़, जौनपुर, कानपुर, रायबरेली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, जालौन समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
 

7

7/8

जिला प्रशासन को सतर्क रहने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.
 

8

8/8

मौसम विभाग ने आम जनता और किसानों से अपील की है कि वे जारी चेतावनियों और दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि जान-माल की हानि से बचा जा सके.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp