लेटेस्ट न्यूज़

पति के नंबर से अचानक आया सौतन का फोन, रोते-रोते घर से निकली रीता ने मां की गोद में तोड़ दिया दम

प्रशांत पाठक

हरदोई जिले में एक महिला की उस समय अचानक मौत हो गई जब उसे पति के फोन से एक महिला का कॉल आया जिसने खुद को उसकी सौतन बताया. सदमे से वह मां की गोद में ही बस में दम तोड़ बैठी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/6

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. बता दें कि यहां रहने वाली रीता नामक 25 वर्षीय महिला की अचानक मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. घटना उस समय हुई जब रीता अपनी मां के साथ दिल्ली में थी. तभी उसको उसके पति के मोबाइल नंबर से एक अज्ञात महिला का फोन आया, जिसने खुद को उनकी “सौतन” बताया. 
 

2

2/6

घर पर आराम कर रही रीता अचानक घबरा गई. अपनी मां गुड्डी और भाई रोहित संग वह दिल्ली से हरदोई की ओर चल पड़ी. बस में पूरे रास्ते वह अपनी मां की गोद में सिर रखकर अनवरत रोती रही.
 

3

3/6

जैसे ही वे अतरौली थाना क्षेत्र के ढिकुन्नी गांव के पास पहुंचे, उसी समय रीता की सांसें थम गईं और उन्होंने बस में ही अंतिम सांस ली. मां की गोद में उसका यह अंतिम विदाई का दृश्य बेहद दर्दनाक था।
 

4

4/6

बता दें कि लगभग ढाई साल पहले रीता की शादी सीतापुर के बनियामऊ गांव निवासी शैलेन्द्र से हुई थी. शादी के बाद उसे टीबी हो गई और उपचार के बाद वह मायके लौट आई. 24 मई को पिता के निधन के बाद उन्होंने दिल्ली में मां और भाई के साथ रहने का निर्णय लिया था.
 

5

5/6

मंगलवार को अचानक आए एक फोन ने इस सबकी नींव हिला दी. जब महिला ने खुद को रीता की “सौतन” बताया, तो रीता का पूरा मनोबल टूट गया. उसने बार-बार कहा कि उसका परिवार बिखर गया है- लेकिन किसे पता था कि ये दर्द उसकी जान ही ले लेगा.
 

6

6/6

भाई ने थाने में सूचना दी. थानाध्यक्ष मारकंडेय सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बाकी सबूतों के आधार पर इस हादसे की पूरी जांच की जाएगी.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp