लेटेस्ट न्यूज़

Big Boss 19 में जाने वाले इटावा के मृदुल तिवारी की किस्मत इस एक वीडियो से खुली! 12 लग्जरी गाड़ियों में क्या क्या?

निष्ठा ब्रत

बिग बॉस 19 में मृदुल तिवारी की एंट्री की चर्चाएं जोरों पर हैं. मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल, जिनके यूट्यूब पर 1.9 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं, अब सलमान खान के शो में नजर आ सकते हैं.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/8

बिग बॉस सीजन 19 का आगाज आज यानी 24 अगस्त से हो रहा है और हाल ही में आए प्रोमो में मृदुल तिवारी और शहवाज को सलमान खान के साथ देखा गया है. सलमान के डायलॉग "घर के अंदर सिर्फ एक ही जाएगा" के बाद से मृदुल की एंट्री की संभावनाएं और चर्चाएं तेज हो गई हैं.
 

2

2/8

बता दें कि मृदुल तिवारी एक मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जिनकी कॉमिक टाइमिंग और फनी वीडियोज ने उन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है.
 

3

3/8

उनके यूट्यूब चैनल पर 1.9 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर भी 47 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. ये आंकड़े उनकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाते हैं.
 

4

4/8

मूल रूप से यूपी के इटावा जिले के रहने वाले मृदुल अब नोएडा में रहते हैं और वहीं से अपने कंटेंट का निर्माण करते हैं.
 

5

5/8

आपको बता दें कि मृदुल को साल 2019 में स्कूल लाइफ पर बनाए एक वीडियो से पहली बार बड़ी पहचान मिली थी. उस वीडियो की जबरदस्त लोकप्रियता ने उनका करियर बदल दिया. 
 

6

6/8

2024 में मृदुल तिवारी को ‘इन्फ्लुएंसर इम्पैक्ट अवॉर्ड्स’ में बेस्ट कंटेंट क्रिएटर का सम्मान मिल चुका है, जो उनके मेहनत और टैलेंट को दर्शाता है.
 

7

7/8

बिग बॉस में मृदुल की जर्नी को सपोर्ट कर रहे हैं यूट्यूब स्टार एल्विश यादव, मनवीर गुर्जर और रजत दलाल जैसे बड़े नाम. वे मृदुल को वोट देने की अपील भी करते नजर आ रहे हैं. 
 

8

8/8

भले ही मृदुल ने अपनी कमाई का खुलासा नहीं किया हो, लेकिन माना जाता है कि वह सालाना करोड़ों की कमाई करते हैं. उन्हें लग्जरी कारों का शौक है और उनके पास ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू समेत करीब 12 लग्जरी गाड़ियां हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp