हापुड़ में 32 साल के आरिश को उसकी पत्नी राहिमा ने गोली मारकर निपटा दिया? मृतक की मां ने ये बताया
हापुड़ में तीन महीने की शादी के भीतर युवक आरिश अली की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई. परिजनों ने पत्नी राहिमा पर हत्या का आरोप लगाया है. दस दिन बाद FIR दर्ज हुई, लेकिन गिरफ्तारी न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है.
ADVERTISEMENT

1/7
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक 32 वर्षीय युवक आरिश अली की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई. युवक का निकाह महज तीन महीने पहले स्योहारा (बिजनौर) निवासी राहिमा से हुआ था.

2/7
मृतक की माँ फलकनाज ने दावा किया कि बहू राहिमा निकाह से खुश नहीं थी और अक्सर झगड़ती थी. उन्होंने कहा कि बहू तलाक और हिस्से की मांग कर रही थी और उसी ने उनके बेटे की हत्या की है.

3/7
घटना की रात आरिश के कमरे से गोली की आवाज आई. जब दरवाजा खोला गया तो वह खून से लथपथ हालत में मिला और पास में ही ड्रेसिंग टेबल पर पिस्टल रखी थी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

4/7
मृतक की मां ने तीन बार थाने में शिकायत दी, लेकिन कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. बाद में एसपी से शिकायत के बाद दस दिन बाद यानी 18 अगस्त को हत्या का केस दर्ज किया गया.

5/7
गांव के पूर्व प्रधान अरशद और चश्मदीद मुशाहिद ने बताया कि राहिमा का रवैया शुरू से खराब था. उन्होंने आरिश को मानसिक रूप से परेशान करने और घटना के वक्त गोली चलने की आवाज सुनने की बात कही.

6/7
आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में कैंडल मार्च निकाला. पोस्टरों के साथ न्याय की मांग करते हुए वे कब्रिस्तान तक मार्च करते नजर आए.

7/7
सीओ गढ़मुक्तेश्वर वरुण मिश्रा ने जानकारी दी कि केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ भी हुई है. पुलिस का कहना है कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.