मैट्रिमोनियल साइट पर मिली ओजस्वी सिंह ने लगाया लखनऊ के नितेश सिंह को 28 लाख का चूना
लखनऊ के एक युवक को मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर हुई दोस्ती के बाद ऑनलाइन गेमिंग ऐप में निवेश का झांसा देकर करीब 29 लाख रुपये का बड़ा धोखा मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT

1/6
आज के डिजिटल दौर में ऑनलाइन धोखाधड़ी तेजी से बढ़ रही है. ऐसी ही एक धोखाधड़ी की कहानी उत्तर प्रदेश की राजधानी, लखनऊ से भी सामने आई है. बता दें कि लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार के नितेश सिंह ने एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर ओजस्वी सिंह नाम की युवती से दोस्ती की जो बाद में धोखे का कारण बनी.

2/6
मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर दोस्ती होने के बाद दोनों की बातचीत वॉट्सऐप पर होने लगी और युवती ने नितेश को एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का झांसा दिया.

3/6
इसके बाद नितेश ने 19 जून से 10 जुलाई के बीच नौ बार अलग-अलग खातों में कुल लगभग 28 लाख 60 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए.

4/6
जब नितेश ने अपने निवेश का मुनाफा मांगना शुरू किया तो युवती ने उसे ब्लॉक कर दिया, जिससे धोखे का पता चला.

5/6
नितेश ने शिकायत में बताया कि युवती ने उसे एक फर्जी वेबसाइट के जरिए अमीर बनने का सपना दिखाकर लाखों रुपये का निवेश कराया.

6/6
लखनऊ पुलिस ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवती को ट्रेस करने के लिए सर्विलांस शुरू कर दी है. लखनऊ का यह मामला ऑनलाइन ठगी के खतरों को फिर से उजागर करता है.