साथ में दुनिया छोड़ने की बात कह लड़की को खिलाया जहर फिर वहां से भाग निकला प्रेमी!
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक 17 वर्षीय किशोरी का पड़ोस के युवक श्याम बाबू के साथ प्रेम संबंध था. जब यह बात परिवार को पता चली तो उन्होंने दोनों के मिलने-जुलने पर रोक लगा दी.
ADVERTISEMENT

1/8
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक 17 वर्षीय किशोरी का पड़ोस के युवक श्याम बाबू के साथ प्रेम संबंध था. जब यह बात परिवार को पता चली तो उन्होंने दोनों के मिलने-जुलने पर रोक लगा दी.

2/8
परिवार की पाबंदी के बावजूद दोनों नहीं माने, जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. बुधवार को उसकी सगाई होने वाली थी.

3/8
सगाई की खबर सुनते ही प्रेमी श्याम बाबू बुरी तरह परेशान हो गया. उसने एक ऐसा दर्दनाक फैसला लिया जिसने दोनों की जिंदगी बदल दी.

4/8
बेचैनी में श्याम बाबू ने जहर का इंतजाम किया और किशोरी से कहा कि वे दोनों मिलकर जहर खाकर अपनी जिंदगी खत्म कर लेते हैं.

5/8
अपने प्रेमी के वादे पर भरोसा करते हुए किशोरी ने जहर खा लिया. ऐसा करते ही लड़की की तो हालत खराब होने लगी.

6/8
उधर, किशोरी के जहर खाने के बाद श्याम बाबू ने अपना वादा तोड़ दिया. वह खुद जहर खाने से मुकर गया और किशोरी को उसके हाल पर छोड़कर मौके से भाग गया.

7/8
जहर के कारण किशोरी की हालत बिगड़ने लगी, जिससे उसके परिवार में हड़कंप मच गया. परिजन उसे लेकर पहले जिला अस्पताल और फिर प्रयागराज के अस्पताल भागे.

8/8
किशोरी ने प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. उसकी मां की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी श्याम बाबू को गिरफ्तार कर लिया है.