12 अगस्त से यूपी में फिर दिखेगा मॉनसून का प्रचंड रूप, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश में 12 अगस्त से एक बार फिर मानसून सक्रिय होने जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 15 अगस्त तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.
ADVERTISEMENT

1/6
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 12 अगस्त से राज्य के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है.

2/6
आईएमडी का कहना है कि 12 से 15 अगस्त तक बारिश का प्रभाव और दायरा बढ़ेगा. इस दौरान कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है, जिससे बाढ़ की स्थिति भी बन सकती है.

3/6
मंगलवार से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है. 14 और 15 अगस्त को तो पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश के साथ वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है.

4/6
बता दें कि 11 अगस्त को पश्चिमी यूपी के जिलों, जैसे मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, हापुड़ और बुलंदशहर में हल्की से मध्यम बारिश हुई. कुछ जगहों पर गरज के साथ बौछारें भी देखने को मिलीं है.

5/6
इसके अलावा पूर्वी यूपी के कई जिलों जैसे वाराणसी, प्रयागराज, गाजीपुर और मिर्जापुर में भी बारिश दर्ज की गई. इन इलाकों में भी मौसम सुहावना रहा और गरज-चमक के साथ बारिश हुई.

6/6
मौसम विभाग ने वज्रपात और भारी बारिश को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. खासकर उन क्षेत्रों में जहां पहले से जलभराव या बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है.