यूपी में 14 अगस्त को इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी खास चेतावनी
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं, मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है, पश्चिमी यूपी में ऑरेंज अलर्ट और कई अन्य जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है.
ADVERTISEMENT

1/5
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है.

2/5
भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश में 14 अगस्त तक बारिश के जारी रहने की संभावना जताते हुए कई क्षेत्रों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

3/5
बता दें कि लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत समेत आसपास के क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है और इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है.

4/5
वहीं श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, मेरठ, शाहजहांपुर, बदायूं सहित कुछ अन्य जिलों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

5/5
प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों सहित लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, बरेली जैसे कई जिलों में वज्रपात और तेज गरज-चमक की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.