बांग्लादेश की ये तीन बहनें बरेली में रह रही थीं फ्रॉड तरीके से, पकड़ीं गईं तो ये कहानी सामने आई
बरेली में बांग्लादेश की दो सगी बहनों समेत तीन महिलाओं द्वारा फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पासपोर्ट बनवाने और विदेश यात्रा करने का मामला सामने आया है. पुलिस जांच में इन सभी के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज किया गया है और विभागीय लापरवाही की भी जांच चल रही है.
ADVERTISEMENT

1/7
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें बांग्लादेश की रहने वाली तीन महिलाओं ने फर्जी भारतीय पहचान पत्रों के आधार पर पासपोर्ट बनवाए और अंतरराष्ट्रीय यात्राएं भी कीं.

2/7
एसएसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘अपराधी तलाश अभियान’ के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की, जिससे यह पूरा मामला उजागर हुआ.

3/7
पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी मुनारा बी बांग्लादेश के जेस्सोर जिले की निवासी है जो अवैध रूप से भारत आकर बरेली के मौलानगर क्षेत्र में रहने लगी थी. उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए आधार, वोटर आईडी और पासपोर्ट बनवाए.

4/7
मुनारा बी ने पहले अपने नाम से 2011 में पासपोर्ट बनवाया. फिर 2012 में बहन के नाम से दूसरा पासपोर्ट बनवाया, जिसमें उसकी खुद की फोटो थी. तीसरा पासपोर्ट उसने कुवैत स्थित भारतीय दूतावास से बनवाया.

5/7
मुनारा बी की दो बहनें सायरा बानो और तसलीमा भी अवैध तरीके से भारत में घुस आईं और फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारतीय पहचान प्राप्त कर ली. तीनों बहनें बरेली में अलग-अलग स्थानों पर रह रही थीं.

6/7
इन फर्जी पासपोर्टों के जरिए मुनारा ने बांग्लादेश, दुबई और कुवैत सहित कई देशों की यात्राएं कीं लेकिन इमिग्रेशन या अन्य सुरक्षा एजेंसियों को कोई संदेह नहीं हुआ, जो सुरक्षा तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

7/7
पुलिस ने मुनारा बी और उसकी बहनों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, पासपोर्ट और विदेशी अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही, उनसे जुड़े अन्य संदिग्धों और विभागीय लापरवाही की भी जांच की जा रही है.