बांदा में सांप चबाकर खा गया अशोक, फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शराब के नशे में धुत युवक ने ज़िंदा सांप को चबाकर खा लिया. समय रहते अस्पताल में भर्ती होने और सांप के जहरीला न होने की वजह से उसकी जान बच गई.
ADVERTISEMENT

1/6
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव से सामने आई है, जहां एक युवक ने नशे में ऐसी हरकत कर दी कि पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

2/6
बता दें कि 35 वर्षीय अशोक शराब के नशे में था, तभी उसे एक सांप दिखा. नशे की हालत में उसने उस सांप को उठाया और चबाकर खाने लगा.

3/6
अशोक की मां ने जब बेटे को सांप खाते देखा तो वे चीख पड़ीं. परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अशोक सांप खा चुका था.

4/6
इसके बाद परिजन अशोक को तुरंत नजदीकी सीएचसी अस्पताल ले गए. यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया.

5/6
डॉक्टरों ने सबसे पहले उसे ज्यादा मात्रा में पानी पिलाया ताकि विषैले तत्व शरीर से बाहर निकल सकें. इसके बाद उसका प्राथमिक इलाज शुरू हुआ.

6/6
डॉक्टरों का कहना है कि सांप जहरीला नहीं था, इसी वजह से अशोक की जान बच गई. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.