अन्य

अखाड़ों का अनूठा ‘लोकतंत्र’! जानें साधु कैसे चलाते हैं धर्म के अखाड़े

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद अखाड़ों की व्यवस्था प्रक्रिया को लेकर भी बातें हो रही हैं. ऐसे में हम आज आपको अखाड़ों में लोकतंत्र की अनूठी परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं.

आदि जगद्गुरु शंकराचार्य से शुरू हुई शैव संन्यासियों और वैष्णव वैरागियों के अखाड़ों की व्यवस्था अब भी सनातनी और लोकतांत्रिक परंपरा के मुताबिक ही चलती है. प्रयाग, हरिद्वार और उज्जैन कुंभ मेले में अखाड़ों के पदाधिकारियों का चुनाव होता है, लेकिन अलग-अलग अखाड़ों के चुनाव की प्रक्रिया और कुंभ स्थल अलग-अलग हैं.

अखाड़ों के अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव होते हैं, लेकिन ये चुनाव अप्रत्यक्ष होते हैं यानी आठ श्रीमंहत, थानापति और रमता पंच के प्रतिनिधियों के द्वारा होते हैं. हालांकि चुनाव के लिए आहूत सभा में सभी संन्यासी मौजूद होते हैं यानी सबकी हाजिर नाजिर में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होती है.

मसलन महानिर्वाण अखाड़े के चुनाव हर छह साल बाद होते हैं, तो उनके यहां सिर्फ प्रयाग के अर्धकुंभ और कुंभ में होते हैं. कुछ अखाड़े हरिद्वार कुंभ में करते हैं. कुछ अखाड़ों में बारी-बारी से एक कार्यकारिणी छह साल तो दूसरी तीन साल तक अखाड़ों का कामकाज और व्यवस्था संभालती है.

कुछ अखाड़ों में परंपरा ये भी है कि कुंभ नगरी में पेशवाई के साथ ही कुंभ मेले के दौरान अखाड़े में सारी व्यवस्था की पूरी कमान अखाड़ा कार्यकारिणी के हाथों से रमता पंच के हाथों में आ जाती है. अंतिम शाही स्नान होने के बाद नई कार्यकारिणी चुनी जाती है फिर वो सारी व्यवस्था अपने हाथों में ले लेती है. यानी अखाड़े के बैंक खातों और चेक पर दस्तखत करने का प्राधिकार भी बदल दिया जाता है.

वैसे अखाड़ों की जागीर जायदाद और अन्य संपत्तियां अखाड़े के अधिष्ठाता देवता के नाम पर ही होती है. व्यवस्थापन समिति उनकी सिर्फ कस्टोडियन यानी संरक्षक ही होती है.

सभी अखाड़ों के अपने पैन कार्ड और बैंक खाते हैं. अखाड़ों से जुड़े महंतों के भी आधार कार्ड और पैन कार्ड हैं. कई बड़े मंदिरों के महंत तो बाकायदा आयकर भी अदा करते हैं क्योंकि उनको चेक से मिले रुपयों का हिसाब आयकर विभाग को देना होता है.

अब चूंकि युद्धों का जमाना तो गया. धर्मयुद्ध भी अब राजनीतिक तौर पर ही लड़े जाते हैं, लिहाजा अखाड़े मंदिरों-मठों की सेवा के साथ-साथ वेद विद्यालय, कॉलेज, अस्पताल और गोशाला आदि संचालित भी करते हैं.

इतिहास के पन्नों में दर्ज है कि कुंभ के दौरान शाही स्नान को लेकर अखाड़ों में विवाद होते थे, लेकिन करीब डेढ़ सौ साल पहले जब अखाड़ों का रजिस्ट्रेशन हुआ तो फिरंगियों ने अखाड़ा प्रमुखों के साथ बातचीत कर सबका स्नान क्रम निर्धारित कर दिया. अब तक वही क्रम चला आ रहा है.

नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत: जानें अखाड़ों की कहानी, आम आदमी कैसे बनता है संत और महंत?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं यूपी के बेखौफ बदमाश! एसपी से ही मांग ली 10 लाख की रंगदारी, मचा हड़कंप गोरखपुर की वो ‘पांच खूबसूरत’ जगहें, जहां आपका घूमकर नहीं भरेगा मन UP Weather Update: यूपी में खूब हो रही बारिश, आगे कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का अलर्ट लखीमपुर खीरी: बीच बाजार में आया लंगूर, ठेले पर बैठ खाने लगा अंडा-पराठा, Video वायरल बरेली में हुआ स्वरा भास्कर और फहाद का दावत ए वलीमा, कुछ इस अंदाज में नजर आया स्टार जोड़ा UP Weather Update: बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट, अब फिर IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट मिर्जापुर: बुआ की बेटी को हुआ मामा के लड़के से प्यार, प्रेमी जोड़े की जिद के आगे हारा परिवार तेज हवाओं संग बारिश से गेहूं की फसलों को हुआ भारी नुकसान, किसान परेशान तेज बारिश और ओले…नोएडा में ऐसे बदला मौसम का मिजाज, देखें काशी विश्वनाथ के दरबार में सीएम योगी की सेंचुरी, 6 साल में बनाया ये रिकॉर्ड अयोध्या: जहां विराजेंगे राम लला वह भव्य गर्भगृह लेने लगा आकार, देखें तस्वीरें मौसम में भारी बदलाव, IMD ने जारी किया इन 33 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट UP Tak उत्सव: आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया… अयोध्या में मैथिली ठाकुर ने बांध दिया समा यूपी के ललितपुर में बारिश के साथ पड़े जबर्दस्त ओले, पूरी सड़क पर बिछ गई सफेद चादर कोलकाता में अखिलेश ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव UP Tak उत्सव में केशव मौर्य ने किए ये 3 बड़े दावे, इन्हें सुन टेंशन में आ जाएंगे अखिलेश दूध वाले को देख कोलकाता में बीच सड़क पर रुके अखिलेश, वायरल हुई तस्वीर महोबा: महिला को सांप ने काटा, बेटा पॉलिथिन में सांप भरकर पहुंचा अस्पताल