कौशांबी: शर्मनाक! नहीं मिली एंबुलेंस तो बहन के शव को बाइक पर लादकर ले गया भाई, पुलिस देखती रही

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kaushambi News: यूपी के कौशांबी जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां एक भाई को अपनी बहन का शव बाइक पर लादकर ले जाना पड़ा. मृतक युवती के भाई ने आरोप लगाया है कि एंबुलेंस के न मिलने पर उसे अपनी बहन के शव को बाइक पर रखकर ले जाना पड़ा है. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवती इंटर की छात्रा थी, जिसने परीक्षा सही न होने पर कथित फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. बताया जा रहा है कि छात्रा पेपर देने के बाद से तनाव में थी.

बहन का शव बाइक पर लाया भाई

मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही परिजनों को पता चला कि बेटी ने फांसी लगा ली है वह उसे फौरन इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोप है कि यहां छात्रा के परिजनों को एंबुलेंस नहीं मिली. इसके बाद मृतक का भाई अपनी बहन के शव को बाइक पर लादकर घर ले गया. रास्ते में पुलिस की गाड़ियों भी थी. मगर पुलिस ने भी उसकी मदद नहीं की और अनदेखा कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वीडियो हुई वायरल

बताया जा रहा है कि जब भाई, अपनी बहन के शव को बाइक पर लादकर ले जा रहा था, तभी किसी ने इसका वीडियो बना लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया और क्षेत्र में जमकर वायरल होने लगा. फिलहाल पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ADVERTISEMENT

बोर्ड परीक्षा में हुए पेपरों को लेकर तनाव में थी छात्रा

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक छात्रा कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका स्थित अंबेडकरनगर ( हजारीतारा) की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि हाल ही में हुई बोर्ड परीक्षा में उसके कुछ पेपर सही नहीं हुए थे. इसको लेकर वह पिछले काफी दिनों से तनाव में थी.

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, इसी को लेकर छात्रा ने कथित तौर से अपने कमरे में फांसी लगा ली. परिजन फौरन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. यहां उसे बहन का शव घर ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली, जिसके बाद उसे बहन का शव बाइक पर लादकर ही घर ले जाना पड़ा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इस पूरे मामले पर कोखराज इंस्पेक्टर रमेश पटेल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT