बुंदेलखंड में ‘करोड़ों मोरपंखों’ के साथ होती है अनोखी गोवर्धन पूजा, जानें क्यों है ये खास?
Bundelkhand News: यूपी के बुंदेलखंड इलाके में ‘करोड़ों मोरपंखों’ के साथ गोवर्धन पूजा करने की प्राचीन परंपरा है. इसमें मौन व्रत रख कर लोग मोरपंखों…
ADVERTISEMENT

Bundelkhand News: यूपी के बुंदेलखंड इलाके में ‘करोड़ों मोरपंखों’ के साथ गोवर्धन पूजा करने की प्राचीन परंपरा है. इसमें मौन व्रत रख कर लोग मोरपंखों के मोटे-मोटे बंडल लेकर नाचते-थिरकते हुए देव स्थानों में जाकर गोवर्धन पूजा करते हैं. इस अनोखी पूजा को देखने के लिए भारी भीड़ जमा होती है. इस इलाके के हर गांव-गलियों में मौन व्रत रखे लोग मोरपंखों के बंडल के साथ देखे जाते हैं. बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में भी गोवर्धन पूजा अलग ढंग से मनाई जाती है. यहां दीपावली के बाद परीवा को यदुवंशी लोग मौन व्रत ‘करोड़ों’ मोर पंख लेकर नाचते गाते देवस्थानों में जाते हैं, उसके बाद वो अपना मौन व्रत तोड़ते हैं.









