हमीरपुर: शराब के नशे में नाचने पर मजबूर कर रहा था जीजा, नाराज साली ने बुलवा ली पुलिस
हमीरपुर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुरारा कस्बे में ‘शराब के नशे में डूबे’ जीजा द्वारा…
ADVERTISEMENT

हमीरपुर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुरारा कस्बे में ‘शराब के नशे में डूबे’ जीजा द्वारा साली को डीजे पर जबरन “नचाना” महंगा पड़ गया है. दरअसल, साली की शिकायत पर आरोपी जीजा को पुलिस थाने ले आई और जीजा को रात थाने में ही बिताने पर मजबूर होना पड़ा. बता दें कि आज यानी बुधवार दोपहर में खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह और समझौते की बात चल रही है.









