अन्य क्राइम बड़ी खबर

CM योगी के OSD की बेटी बता राजस्थान में की ठगी! ठग दंपत्ति की ये हरकत जानकर हो जाएंगे हैरान

पुलिस गिरफ्त में आरोपी महिला

ठग, ठगी करने के नए-नए तरीके तलाशते रहते हैं. मगर आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे सुनकर शायद आपको भी एक बार के लिए यकीन न हो. दरअसल पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर आरोप है कि उसने खुद को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी की बेटी बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की.

ये है पूरा मामला

दरअसल ये पूरा मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर से सामने आया है. महिला पर आरोप है कि उसने खुद को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के ओएसडी की बेटी बताया. महिला ने पीड़ित से कहा कि वह उसके भांजे-भतीजे को  उत्तर प्रदेश विधानसभा में आर.ओ. के पद पर भर्तियां निकलने पर नौकरी दिलवा देगी. आरोप है कि इस दौरान पीड़ित से 20 लाख रुपये मांगे गए और पीड़ित ने 13 लाख से अधिक रुपये दे भी दिए.

पीड़ित नरेंद्र पाल भेरूसरी का रहने वाला है. पीड़ित के मुताबिक, उसकी आरोपी कुलदीप और रवीना से करीब 1 महीने पहले मुलाकात हुई थी. इस दौरान महिला ने खुद को यूपी सीएम के ओएसडी की बेटी बताया था. महिला और युवक ने आश्वासन दिया था कि वह उनके भतीजे-भांजे की नौकरी लगवा देंगे.

यूं हुआ खुलासा

पीड़ित ने रावतसर पुलिस में मामले की शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान सामने आया कि महिला के ओएसडी की बेटी होने की बात गलत है. पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए आरोपी महिला रवीना को गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आया है कि कुलदीप और रवीना पति-पत्नी हैं. अब पुलिस कुलदीप की तलाश कर रही है.

सीओ ने ये बताया

सीओ रावतसर पूनम चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, “ठग महिला के पति को भी डिटेन कर लिया गया है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी और कोर्ट में पेश करके इनको रिमांड पर लिया जाएगा. आरोपियों से यह भी पता करवाया जाएगा कि इससे पहले इन्होंने कहां-कहां और किस-किस से ठगी की है.”

(हनुमानगढ़ से गुलाम नबी के इनपुट के साथ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − two =

बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं यूपी के बेखौफ बदमाश! एसपी से ही मांग ली 10 लाख की रंगदारी, मचा हड़कंप गोरखपुर की वो ‘पांच खूबसूरत’ जगहें, जहां आपका घूमकर नहीं भरेगा मन UP Weather Update: यूपी में खूब हो रही बारिश, आगे कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का अलर्ट लखीमपुर खीरी: बीच बाजार में आया लंगूर, ठेले पर बैठ खाने लगा अंडा-पराठा, Video वायरल बरेली में हुआ स्वरा भास्कर और फहाद का दावत ए वलीमा, कुछ इस अंदाज में नजर आया स्टार जोड़ा UP Weather Update: बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट, अब फिर IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट मिर्जापुर: बुआ की बेटी को हुआ मामा के लड़के से प्यार, प्रेमी जोड़े की जिद के आगे हारा परिवार तेज हवाओं संग बारिश से गेहूं की फसलों को हुआ भारी नुकसान, किसान परेशान तेज बारिश और ओले…नोएडा में ऐसे बदला मौसम का मिजाज, देखें काशी विश्वनाथ के दरबार में सीएम योगी की सेंचुरी, 6 साल में बनाया ये रिकॉर्ड अयोध्या: जहां विराजेंगे राम लला वह भव्य गर्भगृह लेने लगा आकार, देखें तस्वीरें मौसम में भारी बदलाव, IMD ने जारी किया इन 33 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट UP Tak उत्सव: आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया… अयोध्या में मैथिली ठाकुर ने बांध दिया समा यूपी के ललितपुर में बारिश के साथ पड़े जबर्दस्त ओले, पूरी सड़क पर बिछ गई सफेद चादर कोलकाता में अखिलेश ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव UP Tak उत्सव में केशव मौर्य ने किए ये 3 बड़े दावे, इन्हें सुन टेंशन में आ जाएंगे अखिलेश दूध वाले को देख कोलकाता में बीच सड़क पर रुके अखिलेश, वायरल हुई तस्वीर महोबा: महिला को सांप ने काटा, बेटा पॉलिथिन में सांप भरकर पहुंचा अस्पताल