देवरिया: रोड किनारे अलाव ताप रहे थे लोग, तभी तेज रफ्तार कंटेनर आया और फिर..मच गई चीख पुकार

राम प्रताप सिंह

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. यहां सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को कंटेनर ने रौंद…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. यहां सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को कंटेनर ने रौंद दिया. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इससे पहले कंटेनर साइकिल सवार को कुचल कर भाग रहा था. तभी चालक से कंटेनर पूरी तरह से अनियंत्रित हो गया और रोड किनारे अलाव ताप रहे लोगों में जा घुसा और उन्हें रौंद दिया.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

दरअसल यह पूरा मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के बरांव चौराहे से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार यानी आज सुबह रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बोल्डर लदे एक कंटेनर घर के बाहर सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों पर चढ़ गया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना पर एसपी घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर हालात काबू से बाहर न हो इसलिए कई थानों की फोर्स भी मौके पर डटी रही.

यह भी पढ़ें...

इस हादसे में सुनील मद्देशिया, गौरी की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं साइकिल सवार चालक पारस ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.  इस हादसे में चालक को भी गम्भीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि शवों को बड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर से बाहर निकाला गया.

देवरिया: गांव के युवक ने वायरल कर दी दुल्हन की अश्लील तस्वीर? पुलिस के पास पहुंचा ससुर

    follow whatsapp