रंग, भाषा, कपड़ों आदि के बाद अब कला के क्षेत्र में भी धर्म के बंटवारे का मामला सामने आ गया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के बरेली में रामलीला में मुस्लिम किरदारों को काम नहीं करने का फरमान सुनाया गया है. इन मुस्लिम किरदारों से कहा गया है कि अगर इन्होंने रामलीला में भगवान राम और कैकई का किरदार निभाया तो इनके लिए अच्छा नहीं होगा. मामले में परेशान होकर दोनों कलाकारों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर इस घटना की शिकायत की है.
आपको बता दें कि बरेली के थाना बारादरी के पुराना शहर निवासी दानिश नामक मुस्लिम युवक का रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाना कुछ धर्म के ठेकेदारों को नागवार गुजर रहा है. दानिश के साथ उनकी साथी सैमुअल खान भी हैं जो कैकई का किरदार निभाती हैं. दानिश आरोप है कि उसके घर में रहने वाले वाले किराएदार ने उसे रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाने को लेकर डराया और धमकाया है.
दानिश के मुताबिक उसके किराएदार ने कहा है, “भगवान राम का किरदार निभाना बंद कर दे वरना तेरे साथ अच्छा नही होगा. और अगर तू ऐसा ही करता रहेगा तो हम तेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं. जब तक तू ये किरदार करेगा, हम तेरा घर भी खाली नहीं करेंगे.”
दानिश ने कहा, “मैं एक कलाकार हूं और सभी धर्मों का सम्मान करता हूं. मेरे लिए सब धर्म एक समान हैं और एक कलाकार के लिए उसकी कला मायने रखती है ना कि उसका धर्म.”
मामले में बरेली पुलिस ने बताया है कि बारादरी के प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिए एसएसपी ने निर्देश जारी किए हैं.
बीजेपी विधायक बोलीं- अखिलेश ने इतनी बार जालीदार टोपी पहनी कि अब बताना पड़ रहा धर्म