एनकाउंटर के बाद जब मुजफ्फरनगर पहुंची शाहरुख पठान की बॉडी तो देखने उमड़ा पूरा हुजूम, ग्राउंड पर ऐसा था नजारा
UP News: एसटीएफ ने एनकाउंटर में शाहरुख पठान को मार गिराया था. अब उसका शव उसके घर मुजफ्फरनगर पहुंचा.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: हत्या और रंगदारी के आधा दर्जन से अधिक केस, मुख्तार अंसारी और संजीव जीवा का शार्प शूटर रहे शाहरुख पठान का मुजफ्फरनगर में एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया. पुलिस को काफी समय से इस बदमाश की तलाश थी. अब जब शाहरुख पठान का शव उसके घर पहुंचा, तब वहां का मंजर देख पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए.









