3 साल पहले शाहनवाज ने पूनम को अर्शी बना किया था निकाह, अब पत्नी ने पति के साथ अपनाया हिंदू धर्म
शामली के कैराना में रहने वाले शाहनवाज का प्रेम संबंध हिंदू युवती पूनम के साथ चल रहा था. शाहनवाज ने पूनम को अपने प्रेम में ऐसा फंसाया कि युवती ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और अपना नाम अर्शी रखकर उसके साथ निकाह कर लिया. उस दौरान ये मामला काफी सुर्खियों में भी रहा था.
ADVERTISEMENT

मंदिर में हिंदू धर्म अपनाते पति-पत्नी
Muzaffarnagar News: आज से करीब 3 साल पहले शामली के कैराना में रहने वाले शाहनवाज ने पूनम नाम की युवती के साथ प्रेम विवाह किया था. शाहनवाज ने पूनम का धर्म परिवर्तन करवाया था और पूनम ने इस्लाम धर्म कबूल करके अपना नाम अर्शी रख लिया था. मगर अब 3 साल बाद इस केस में जो हुआ, उसे जानकर आप चौंक जाएंगे.









