राकेश टिकैत ने फिर किया आंदोलन का ऐलान, लखनऊ और चंडीगढ़ से होगी शुरुआत
किसान नेता राकेश टिकैत ने एक नये आंदोलन का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए राकेश…
ADVERTISEMENT
किसान नेता राकेश टिकैत ने एक नये आंदोलन का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने बताया कि 26 नवम्बर को किसान मोर्चा धरना प्रदर्शन करेगा. उन्होंने बताया कि यह धरना प्रदर्शन सभी राज्यों की राजधानी में किसानों की मांगों को लेकर किया जाएगा.
बता दें कि 26 नवम्बर को ही दिल्ली बॉर्डर पर किसनो का आंदोलन शुरु हुआ था. राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि उस दौरान धरना ख़त्म करने को लेकर सरकार ने जो वादे किये थे वो आज तक पूरे नहीं किये हैं. जिसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा धरना प्रदर्शन करेगा.
वहीं पीएफआई पर लगाई गई 5 साल की पाबन्दी पर राकेश टिकैत ने कहा की ये PFI क्या चीज़ है, ये हर किसी को नहीं पता. ये क्या बीमारी है, सरकार को इसकी जानकारी देनी चाहिए. किसान नेता ने आगे कहा कि इनसे किसी को जुड़ना नहीं चाहिए और इनके फोटो को भी चौराहो पर लगवाना चाहिए. राकेश टिकैत ने पीएफआई से जुड़े लोगों की गिरफ़्तारी पर कहा कि पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ़्तार किया गया और पूछताछ के बाद उनके 151 में चालान कर उनसे दो दो लाख रूपये लेकर उन्हें छोड़ दिया गया. क्या दिल्ली से आई टीम को भी इसकी जानकारी है या नहीं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 26 नवंबर को ही दिल्ली का आंदोलन शुरू हुआ था. इसलिए संयुक्त मोर्चे ने यह तय किया है कि इसी दिन सभी प्रदेशों की राजधानी पर प्रदर्शन करेंगे और एक ज्ञापन गवर्नर के नाम देंगे.
किसान नेता ने कहा कि सरकार ने जो वादे किए थे वे सभी मांगे चाहे वो एमएसपी की हो, गन्ने के दाम की हो या फिर लोकल मुद्दे. उन सब का एक ज्ञापन दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि गांव के लोग तंग हालात में है. सरकार बातचीत करने को तैयार नहीं है. राकेश टिकैत ने आगे कहा कि पुलिस की मदद से ये सरकार आंनदोलनों को दबाने का काम कर रही है. अगर कोई बोलता है तो उसके मकदमा दर्ज कर लिया जा है. उन्होंने कहा कि दबाने से हुकूमत नहीं चलती है, हुकूमत बातचीत करने से चलती है.
जब एक दिन के लिए छात्राओं को सौंपी खाकी की कमान, देखें हमीरपुर प्रशासन की अच्छी तस्वीरें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT