मुजफ्फरनगर: 4 साल पहले गायब हुआ था युवक, पड़ोसी के घर में हुई खुदाई तो उड़े होश..मिला कंकाल

संदीप सैनी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 4 साल से लापता एक युवक का नरकंकाल एक घर के कमरे से बरामद हुआ. दरअसल, मामला मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नरा का है, जहां 25 नवंबर 2018 यानी कि 4 साल से लापता एक 25 वर्षीय युवक मोहम्मद हसन पुत्र गबरु का नरकंकाल गांव के ही सलमान नाम के एक व्यक्ति के घर से बरामद हुआ.

बता दें कि नवंबर 2018 को 25 वर्षीय मोहम्मद हसन पुत्र गबरू अचानक गायब हो गया था. स्वजन ने हसन की काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मोहम्मद हसन की काफी तलाश की थी, लेकिन उन्हें भी कुछ पता नहीं चला.

बता दें कि गांव के सलमान ने मोहम्मद हसन के भाई के सामने दावा कि हसन का शव उसके कमरे में दबा हुआ है. जिस पर मृतक युवक के भाई सलीम ने शनिवार को गांव के लोगों के साथ मिलकर जब आरोपी व्यक्ति सलमान के घर जाकर कमरे की खुदाई की तो गड्ढे से एक नरकंकाल बरामद हुआ. पुलिस मौके पर बुलाई गई और पूरा मामला बताया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने आरोपी व्यक्ति सलमान को हिरासत में लेकर जहां पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए सीओ खतौली राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आज थाने पर एक सूचना मिली थी की हसन पुत्र गबरु जो नरा गांव का निवासी था. इसमें मृतक हसन के भाई सलीम ने बताया कि गांव के ही सलमान पुत्र शहाबुद्दीन द्वारा 4 दिन पहले किसी की मौत हुई थी. उसके जनाजे में सलीम को बताया गया था कि तुम्हारे भाई को मैंने मार दिया है और उसे अपने घर में दबा रखा है. इस पर मृतक के भाई सलीम ने गांव वासियों के साथ मिलकर र जब उसके कमरे की खुदाई की तो उसमें एक नर कंकाल मिला है. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था. साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पीलीभीत: हाथ से उखाड़ी 3.81 करोड़ की सड़क, ग्रामीणों ने दिखाया खस्ता हाल, वीडियो वायरल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT