पत्नी ज्योति मिश्रा ने राहुल को कितना सता दिया! मुजफ्फरनगर के इस युवक का वीडियो आपको रुला देगा

संदीप सैनी

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक अपने ससुराल पक्ष और अपनी पत्नी पर शोषण का आरोप लगा रहा है.

ADVERTISEMENT

Muzaffarnagar, Muzaffarnagar News, Muzaffarnagar Viral Video, Muzaffarnagar Viral News, Muzaffarnagar Police, Muzaffarnagar Video, UP News, मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरनगर न्यूज, मुजफ्फरनगर वायरल वीडियो, मुजफ्फरनगर वायरल न्यूज, यूपी न्यूज
UP News
social share
google news

UP News:  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक अपने ससुराल पक्ष और अपनी पत्नी पर शोषण का आरोप लगाते हुए जहरीला पदार्थ पीता हुआ नजर आ रहा है. फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर है.

राहुल तिवारी ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि राहुल तिवारी की 1 साल पहले ज्योति मिश्रा नाम की युवती से शादी हुई थी. ज्योति मिश्रा भी नगर में स्थित साकेत कॉलोनी की रहने वाली है. राहुल तिवारी के भाई अंकुर की माने तो शादी के कुछ समय बाद ही राहुल और ज्योति के बीच में झगड़े होने शुरू हो गए थे, जिसके चलते ज्योति पिछले 9 महीने से अपने मायके में रह रही थी. आरोप यह भी है कि ज्योति के परिजनों ने राहुल और उसके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवा दिया था और ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

वीडियो में राहुल तिवारी ने क्या-क्या आरोप लगाए?

ये पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रामपुरी क्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाले राहुल तिवारी नाम के एक युवक ने 15 मार्च को अपने ससुराल पक्ष पर शोषण का आरोप लगाते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन किया. इस दौरान राहुल ने वीडियो भी बनाई. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. 

यह भी पढ़ें...

इस वीडियो में राहुल अपने ससुराल पक्ष और पत्नी पर शोषण का आरोप लगा रहा है. वह वीडियो में कह रहा है, उसे उसके ससुराल वाले बहुत परेशान कर रहे हैं. टॉर्चर करते हैं. वह लोग उसके पिता को भी प्रताड़ित कर रहे हैं. यहां तक की उन्होंने उसके भाई और भाभी को भी फंसा दिया है. 

राहुल तिवारी वीडियो में कह रहा है, मेरी पत्नी ज्योति ने अपने घर जाकर झूठ कैसे बनाया. हमसे पैसे मांग रहे हैं. 12 लाख रुपये मांगा जा रहा है. हम गरीब लोग हैं. कहां से पैसा लेकर आए. मेरे पास केस लड़ने के भी पैसे नहीं हैं. मेरी पत्नी कहती है कि उसने घर बसाने के लिए शादी नहीं की थी. उसने सिर्फ पैसों के लिए शादी की थी. वह कहती है कि वह मुझे बर्बाद कर देगी. वह तलाक देने से भी मना करती है. अब मुझे कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. मेरे साथ ससुराल वाले मारपीट भी करते हैं. मेरी जिंदगी नरक बना दी है.

पुलिस ने ये बताया

इस मामले पर सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया, वीडियो में दिख रहे युवक का पिछले 9 महीने से अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है. महिला थाने में केस भी दर्ज किया गया था. आरोप पत्र भी कोर्ट में दाखिल हो चुका है. वीडियो में वह अपने ससुराल पक्ष पर आरोप लगा रहा है. अभी पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. हमारी पूरे मामले पर नजर है. युवक के परिजनों से भी बात की जाएगी.

    follow whatsapp