79 करोड़ से बना मुरादाबाद का अटल रेजिडेंशियल स्कूल, 12वीं तक सिर्फ फ्री एजुकेशन नहीं मिलेगा, ये सब भी होगा
मुरादाबाद में 79 करोड़ की लागत से बना अटल आवासीय विद्यालय श्रमिकों और अनाथ बच्चों को 12वीं तक मुफ्त शिक्षा, रहने-खाने की सुविधा, स्किल डेवलपमेंट और उच्च शिक्षा में मदद देगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन करते हुए रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा का भी ऐलान किया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में 79 करोड़ रुपये की लागत से बने अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया. यह विद्यालय निर्माण श्रमिकों, मजदूरों के बच्चों और कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि यह स्कूल सिर्फ शिक्षा का केंद्र नहीं होगा, बल्कि अनुशासन, संस्कार और आत्मनिर्भरता का भी केंद्र बनेगा.









