79 करोड़ से बना मुरादाबाद का अटल रेजिडेंशियल स्कूल, 12वीं तक सिर्फ फ्री एजुकेशन नहीं मिलेगा, ये सब भी होगा
मुरादाबाद में 79 करोड़ की लागत से बना अटल आवासीय विद्यालय श्रमिकों और अनाथ बच्चों को 12वीं तक मुफ्त शिक्षा, रहने-खाने की सुविधा, स्किल डेवलपमेंट और उच्च शिक्षा में मदद देगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन करते हुए रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा का भी ऐलान किया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में 79 करोड़ रुपये की लागत से बने अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया. यह विद्यालय निर्माण श्रमिकों, मजदूरों के बच्चों और कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि यह स्कूल सिर्फ शिक्षा का केंद्र नहीं होगा, बल्कि अनुशासन, संस्कार और आत्मनिर्भरता का भी केंद्र बनेगा.
12वीं तक मुफ्त आवासीय शिक्षा और फिर...
मुरादाबाद का यह अटल आवासीय विद्यालय सिर्फ 12वीं कक्षा तक की मुफ्त शिक्षा ही नहीं देगा, बल्कि यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए और भी बहुत कुछ है.
रहना और खाना: बच्चों के लिए रहने और खाने की उत्तम व्यवस्था होगी.
यह भी पढ़ें...
World-Class Infrastructure: स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी, छात्रावास, बेहतरीन लैब और खेलकूद के मैदान जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी.
कौशल विकास: पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को स्किल डेवलपमेंट की भी ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें.
उच्च शिक्षा का खर्च: सबसे खास बात यह है कि 12वीं के बाद जो बच्चे मेडिकल या इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में जाना चाहेंगे, उनका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी.
श्रमिकों के कल्याण के लिए बना मॉडल
सीएम योगी ने बताया कि यह अटल आवासीय विद्यालय BOCW (Building and Other Construction Workers) कल्याण फंड से बनाया गया है. पिछली सरकारों में इस फंड का दुरुपयोग होता था, लेकिन अब इसका उपयोग श्रमिकों के बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में ऐसे 18 अटल आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए हैं, जिनमें 18,000 से अधिक बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिल रही है.
सपा पर साधा निशाना
इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष और समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार तुष्टिकरण नहीं बल्कि संतुष्टिकरण की नीति पर चलती है जहां बिना किसी भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ मिलता है. सीएम ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बच्चों को संस्कारों के साथ जोड़कर 'ग से गणेश' पढ़ाया, समाजवादी पार्टी ने 'ग से गधा' पढ़ाने का कार्य किया.
रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त बस सेवा
अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद मंडल को इस विद्यालय की सौगात देने के साथ ही एक और बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश में 8 से 10 अगस्त तक तीन दिनों के लिए यूपी रोडवेज की बसों में महिलाओं के लिए यात्रा पूरी तरह मुफ्त होगी.
यह भी पढ़े: AK-47 से गोली चला रहा आशीष रंजन उर्फ गोलू सिंह एनकाउंटर में मारा गया, गजब के ये 3 वीडियो आए सामने