लेटेस्ट न्यूज़

दिहाड़ी मजदूर संजू को मजदूरी मांगना पड़ा महंगा, फिर मुरादाबाद में हुई दबंगई की हद पार

जगत गौतम

मजदूरी मांगने पर एक दिहाड़ी मजदूर संजू को मुरादाबाद के मूढ़ापांडे में दो युवकों यशपाल और धीरज ने झूले से बांधकर बेरहमी से पीटा. उन्होंने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और जान से मारने की कोशिश भी की.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/6

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है. बता दें कि यहां के मूढ़ापांडे इलाके में 22 साल के संजू नाम के एक दिहाड़ी मजदूर को सिर्फ अपनी मजदूरी के पैसे मांगने पर दो युवकों ने बुरी तरह पीटा.
 

2

2/6

आरोपी, यशपाल और धीरज ने संजू को पास के एक पार्क में लगे झूले से बांध दिया और लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की.
 

3

3/6

संजू ने आरोप लगाया कि पिटाई के दौरान उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की गई. हमलावरों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
 

4

4/6

पुलिस के अनुसार, आरोपी यशपाल और धीरज एक रेस्टोरेंट में झूला चलाने का काम करते हैं, जबकि पीड़ित संजू दिहाड़ी मजदूर है.
 

5

5/6

घटना की जानकारी मिलते ही मूढ़ापांडे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने पीड़ित की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया.
 

6

6/6

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp