10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी... इस लाइन पर दुनिया को हंसाने वाले शादाब जकाती का ये दर्द कोई नहीं जानता!
कौन हैं शादाब जकाती, जिनका '10 रुपये वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी' वीडियो वायरल हुआ? बादशाह और रिंकू सिंह जैसे सेलिब्रिटी भी कर रहे हैं ट्रेंड को फॉलो. मेरठ के इस आम इंसान की वायरल वीडियो से लेकर संघर्ष की कहानी तक, सब कुछ जानिए इस खबर में.
ADVERTISEMENT

'10 रुपये वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी'... सोशल मीडिया पर मेरठ के रहने वाले शादाब जकाती का ये वीडियो जमकर ट्रेंड कर रहा है. मशहूर सिंगर बादशाह ने भी इसी डायलॉग पर अपना एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो को खूब वायरल हुआ. साथ ही क्रिकेटर रिंकू सिंह ने भी इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपना वीडियो शेयर किया. इसके अलावा भी कई सेलिब्रिटी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए इस पर रील बना रहे हैं. इसी के चलते मेरठ के छोटे से गांव इंचौली के रहने वाले शादाब जकाती आजकल खूब चर्चाओं में बने हुए हैं. इस बीच यूपी Tak ने शादाब से खास बातचीत की है. इस खबर में आप विस्तार से जानिए शादाब ने क्या-क्या कहा?
सबसे पहले जानिए वायरल वीडियो में क्या दिखा
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादाब एक किराना स्टोर पर जाकर पूछते हैं कि '10 रुपये वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी''. इसके बाद दुकानदार उनकी बात से झल्ला जाता है. इस वीडियो में शादाब की टेढ़ी-मेढ़ी चाल और उनके डायलॉग डिलीवरी को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. शादाब के बोलने का स्टाइल सोशल मीडिया पर काफी फॉलो भी किया जा रहा है. आपको बता दें कि शादाब के सोशल मीडिया पर अच्छा खासे फॉलोअर हैं.
यह भी पढ़ें...
अपनी जर्नी बताते हुए भवुक हुए शादाब
हमने मेरठ के गांव इंचौली पहुंचकर शादाब जकाती से बात की, तो वह अपनी जर्नी बताते हुए भावुक हो गए. उनका कहना है कि वह सबसे पहले ड्राइवर की नौकरी करने सऊदी अरब गए थे और वहां से उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया. शादाब कहते हैं कि उन्हें कभी भी किसी का सपोर्ट नहीं मिला. यहां तक कि अपने परिवार का भी कोई सपोर्ट उनको नहीं मिला. लोग उनका उनका मजाक बनाते थे. तरह-तरह की बातें किया करते थे. जो लोग साथ में रहते थे, वह भी मजाक बनाया करते थे. शादाब अपनी जिंदगी के बारे में बताते-बताते भावुक हो गए.
रील बनाने के लिए छाड़ी सऊदी अरब से नौकरी
शादाब कहते हैं कि सिंगर बादशाह का वह तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं. उनकी वजह से ही आज उनको इतनी शोहरत मिली है. शादाब ने कहा कि एक वक्त उनके सामने फाइनेंशियल प्रॉबलम तक आ गई थी. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. वीडियो बनाने के चलते ही उन्होंने सऊदी अरब से नौकरी छोड़ दी. क्योंकि वहां जब यह काम किया करते थे तो वहां इनके ऊपर वीडियो बनाने पर पाबंदी लगा दी गई थी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अब वह काफी मशहूर हो चुके हैं.
शादाब मेरठ के इंचौली गांव में छोटे से घर में रहते हैं. हालत यह है कि शादाब से मिलने के काफी सांख्य में लोग में आ जाते हैं. लेकिन उनका कहना है कि वह वह साधारण इंसान की तरह ही रहते हैं.
स्लिप डिस्क की वजह से शादाब की टेढ़ी हुई चाल
शादाब स्लिप डिस्क की बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उनकी चाल टेढ़ी हो गई है. लेकिन लोग अब इस चल को पसंद कर रहे हैं. उनका कहना है कि कुछ एड बनाने वालों से उनकी बात चल रही है. कुछ ऑफर भी हैं. लेकिन वह कहते हैं कि उनको फिल्मों का कोई शौक नहीं है. वह सिर्फ रील बनकर ही खुश हैं.
ये भी पढ़ें: 135 KM/घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ेगी, होंगे ये 13 स्टेशन... मेरठ मेट्रो को लेकर आया ये बिग अपडेट