लेटेस्ट न्यूज़

135 KM/घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ेगी, होंगे ये 13 स्टेशन... मेरठ मेट्रो को लेकर आया ये बिग अपडेट

यूपी तक

Meerut Metro Update: मेरठ मेट्रो परियोजना सितंबर 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है. 13 स्टेशनों वाले 38.60 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट से मेरठ में यातायात आसान हो जाएगा. जानिए इस मेट्रो के बारे में पूरी जानकार.

ADVERTISEMENT

Meerut Metro
Meerut Metro
social share

मेरठ के लिए मेट्रो का सफर साल 2016 में शुरू हुआ, जब रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज (RITES) ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी. इसके बाद 8 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैपिड रेल के साथ इस परियोजना की नींव रखी. जून 2019 में इसका निर्माण शुरू हुआ और अब यह अपडेट है कि नवरात्र में किसी भी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं. आइए ऐसे में आज हम आपको मेरठ मेट्रो की A टू Z डिटेल्स देते हैं.

यह भी पढ़ें...