मेरठ में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर सड़क पर उतरे सैकड़ों वकील, बताया क्यों है इसकी यहां जरूरत?
Meerut News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों ने शनिवार को मेरठ में बड़ा प्रदर्शन किया. वकीलों के इस आंदोलन को राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों का भी व्यापक समर्थन मिला है.
ADVERTISEMENT

Meerut News: मेरठ में शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों का बड़ा प्रदर्शन हुआ. बताया जा रहा है कि शनिवार को 22 जिलों के अधिवक्ता एकजुट होकर सड़कों पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन किया. वकीलों ने कहा कि दशकों से लंबित इस मांग पर अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. वकीलों के इस आंदोलन को राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों का भी व्यापक समर्थन मिल रहा है. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और भीम आर्मी के प्रतिनिधियों ने आंदोलन को समर्थन देकर वकीलों की मांग को जायज ठहराया है. वहीं, तमाम किसान संगठनों ने भी आंदोलन में शामिल होकर हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को जरूरी बताया.
मेरठ में सैकड़ों वकील पैदल मार्च निकालकर बेगमपुल पहुंचे. यहां करीब 200 वकीलों ने मानव श्रंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया. हाथों में बैनर और पोस्टर लिए अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि जब तक हाईकोर्ट बेंच की मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, आज प्रदर्शन के दौरान हैविन खान नामक वकील ने अपने ऊपर डीजल डाल दिया. यह देख बाकी वकीलों ने उन्हें रोका और बीच बचाव किया.
गौरतलब है कि वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग कई दशकों से चली आ रही है. यहां के लोगों को न्याय के लिए इलाहाबाद या लखनऊ जाना पड़ता है, जिससे समय और धन की बर्बादी होती है. वकीलों का कहना है कि क्षेत्र की बढ़ती जनसंख्या और मुकदमों की संख्या को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना जरूरी है. वकीलों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: शक का नहीं कोई इलाज... मेरठ में पति शहजाद ने पत्नी ने सिर से काट दिए बाल, दोनों में इस बात को लेकर था झगड़ा