लेटेस्ट न्यूज़

मेरठ में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर सड़क पर उतरे सैकड़ों वकील, बताया क्यों है इसकी यहां जरूरत?

उस्मान चौधरी

Meerut News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों ने शनिवार को मेरठ में बड़ा प्रदर्शन किया. वकीलों के इस आंदोलन को राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों का भी व्यापक समर्थन मिला है.

ADVERTISEMENT

Meerut News
Meerut News
social share

Meerut News: मेरठ में शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों का बड़ा प्रदर्शन हुआ. बताया जा रहा है कि शनिवार को 22 जिलों के अधिवक्ता एकजुट होकर सड़कों पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन किया. वकीलों ने कहा कि दशकों से लंबित इस मांग पर अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. वकीलों के इस आंदोलन को राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों का भी व्यापक समर्थन मिल रहा है. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और भीम आर्मी के प्रतिनिधियों ने आंदोलन को समर्थन देकर वकीलों की मांग को जायज ठहराया है. वहीं, तमाम किसान संगठनों ने भी आंदोलन में शामिल होकर हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को जरूरी बताया.

यह भी पढ़ें...