लेटेस्ट न्यूज़

इटली से आए पत्थर, दिन में सफेद तो रात में बदलता है रंग, जानें वृंदावन के प्रेम मंदिर की खासियत

यूपी तक

वृंदावन (Vrindavan) में वैसे तो कई मनमोहक मंदिर हैं. मगर यहां स्थित प्रेम मंदिर (Prem Mandir) का नजारा ऐसा है कि जो इसे एक बार…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

वृंदावन (Vrindavan) में वैसे तो कई मनमोहक मंदिर हैं. मगर यहां स्थित प्रेम मंदिर (Prem Mandir) का नजारा ऐसा है कि जो इसे एक बार देखता है, वह देखता ही रहता है. हर शख्स की नजर प्रेम मंदिर पर आकर ठहर सी जाती है और हर कोई इस मंदिर की तरफ आकर्षित हो जाता है. दरअसल वृंदावन का प्रेम मंदिर, भगवान श्रीराम-माता सीता और भगवान श्रीकृष्ण- राधा रानी को समर्पित है. इस भव्य और दिव्य मंदिर को जगदगुरु कृपालु महाराज जी ने बनवाया था.

यह भी पढ़ें...