मथुरा: हाई टेंशन तार में उलझा पैराग्लाइडर, पायलट और महिला बाल-बाल बचे, वीडियो वायरल

मदन गोपाल

मथुरा (Mathura News) में अक्सर लोग बिजली के कट जाने पर विद्युत विभाग और सरकार को कोसने लगते हैं पर बुधवार को बिजली का कटना…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

मथुरा (Mathura News) में अक्सर लोग बिजली के कट जाने पर विद्युत विभाग और सरकार को कोसने लगते हैं पर बुधवार को बिजली का कटना दो लोगों के लिए संजीवनी बन गया. एक पैराग्लाइडर हाईटेंशन बिजली के तारों पर गिरकर उलझ गया. गनीमत रही कि उस वक्त बिजली नहीं थी. ऐसे में पैराग्लाइडर के पायलट और महिला पर्यटक की जान बाल-बाल बच गई.

ये हादसा मथुरा के गोवर्धन कस्बा में बुधवार को हुआ. यहां दो दिन से हवा में उड़ाया जा रहा एक पैरा ग्लाइडर उड़ान के दौरान नीचे उतरते समय विद्युत की हाई टेंशन लाइन में उलझ गया. पैरा ग्लाइडर में पायलट सहित एक अन्य महिला यात्री सवार थी.

आनन-फानन में विद्युत विभाग की मदद से पैरा ग्लाइडर को उतार कर ग्लाइडर में सवार दोनों लोगों को सकुशल निकाल लिया गया. इस दौरान हादसे के बाद काफी भीड़ लग गई. स्थानीय लोगों ने बीच सड़क से भीड़ को हटाकर आवागमन को बाधित नहीं होने दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

मथुरा: सरकारी गाड़ी में घुमा रहे थे कुत्ता, फोटो ली गई तो खुद को SDM बता लगे हड़काने!

    follow whatsapp